जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह निर्मल नगर में मंगलवार की रात मंदिर की दान पेटी से चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. लोगों ने उसे मंदिर के अंदर बंद कर पुलिस को सूचना दी. पीसीआर वाहन में दोनों को सीतारामडेरा थाना ले जाया गया. युवकों के पास से पुलिस से 1250 रुपये भी बरामद किये. पकड़े गये युवकों की पहचान बाराद्वारी देवनगर निवासी जगन्नाथ कुमार और राजू मांझी के रूप में की गयी.
Advertisement
मंदिर में चोरी करने के दो आरोपी थाने से फरार, लोगों ने किया हंगामा
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह निर्मल नगर में मंगलवार की रात मंदिर की दान पेटी से चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. लोगों ने उसे मंदिर के अंदर बंद कर पुलिस को सूचना दी. पीसीआर वाहन में दोनों को सीतारामडेरा थाना ले जाया गया. युवकों के पास से पुलिस से 1250 […]
बुधवार तड़के दोनों बदमाश सीतारामडेरा थाना से हथकड़ी खोलकर फरार हो गये. चोरों के भागने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कमलेश साहु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सीतारामडेरा थाना पहुंचकर विरोध जताया और ओडी ऑफिसर एएसआइ रामाशीष प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर एक घंटे तक सीतारामडेरा थाना में गहमा-गहमी रही.
इधर, पुलिस ने जगन्नाथ कुमार और राजू मांझी की गिरफ्तारी के लिए बाराद्वारी देवनगर में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कमलेश साहू के अनुसार निर्मल नगर स्थित मंदिर में पूर्व भी चोरी हो चुकी है. पुलिस की लापरवाही के कारण दोनों सीतारामडेरा थाने से फरार हो गये.
बस्तीवासियों ने ओडी ऑफिसर रामाशीष प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है.फरार दोनों के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में आरक्षी दीपश्री उरांव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ओडी ऑफिसर रामाशीष प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने एसएसपी को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement