Advertisement
दिल्ली से अधिक प्रदूषित रहे पटना मुजफ्फरपुर व गया
पटना : राज्य के तीन प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर और गया की हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित रही. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ)214(खराब) दर्ज किया गया. इसकी तुलना में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317(बहुत खराब), मुजफ्फरपुर का 284 (खराब)और गया का एक्यूआइ 232(खराब) रहा. पटना देश के 14 सबसे खराब […]
पटना : राज्य के तीन प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर और गया की हवा दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित रही. बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ)214(खराब) दर्ज किया गया. इसकी तुलना में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317(बहुत खराब), मुजफ्फरपुर का 284 (खराब)और गया का एक्यूआइ 232(खराब) रहा. पटना देश के 14 सबसे खराब हवा वाले शहरों में अब भी शुमार है. जबकि दिल्ली इस सूची से बाहर है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली की हवा सीवियर (कष्टप्रद) से कई पायदान उतरकर खराब(पूअर) तक सिमट गयी है. जबकि पटना की हवा में तुलनात्मक रूप में लगातार बहुत खराब और कष्टप्रद के बीच बनी हुई है. हालांकि इसकी बेहतरी के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पटना शहर की हवा में सुबह दस बजे धूल कण (पीएम 2.5) की मात्रा 150 से अधिक, 12 बजे 223 और रात 8.30 बजे धूल कणों की मात्रा 250 को छू गयी. इस तरह शहर में बुधवार को पीएम 2.5 की मात्रा लगातार बढ़ी हुई रही.
रात में बढ़ी ठंडक-
पटना शहर में बुधवार को आंशिक तौर पर कुछ ठंडक बढ़ गयी है. पटना का तापमान पिछले आठ दिन में पहली बार सामान्य रहा. पटना का उच्चतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. इस तरह पटना में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां तक समूचे प्रदेश का सवाल है, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया है. प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक ठंडे डेहरी और फॉरबिसगंज रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement