मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में बुधवार को एक दुकान से बैट्री चोरी करने के आरोप में एक संदिग्ध युवक को दुकानदार ने पकड़ लिया. वह लोगों की पकड़ छुड़ा कर भागने लगा, लेकिन दुकानदार के शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें वह घायल हो गया.
Advertisement
बैट्री चोरी करते पकड़ाये युवक को जमकर पीटा
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में बुधवार को एक दुकान से बैट्री चोरी करने के आरोप में एक संदिग्ध युवक को दुकानदार ने पकड़ लिया. वह लोगों की पकड़ छुड़ा कर भागने लगा, लेकिन दुकानदार के शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित […]
उसके कपड़े भी फट गये. जानकारी मिलने पर वहां गश्त कर रही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सैप जवानों ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित वाहन मालिक, दुकानदार व राहगीर उसकी पिटाई करते रहे. इधर, उक्त युवक अपने आप को निर्दोष बता रहा था.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह आरोपित को भीड़ से छुड़ा कर हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया. हालांकि, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने काफी हंगामा किया. आक्रोशितों की पुलिस के साथ कुछ देर के लिए बकझक हुई. आरोपित पुलिस की जीप से भी निकल कर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन, पुलिस उसे लेकर वहां से निकल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement