सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में गत 3 नवम्बर को पांच वर्षीय बच्च श्रेयान की मौत की घटना में परिवारवालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान श्रेयान के पिता व तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान भवतोष मंडल ने पत्रकारों से कहा कि बच्चे के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी जान चली गयी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भवतोष फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं अन्य परिजनों ने बताया कि श्रेयान को इलाज के लिए उसे दूसरे राज्य में ले जाना चाहते थे, लेकिन नर्सिंग होम प्रबंधन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि बच्चे को स्वस्थ कर देंगे.
Advertisement
डॉक्टरों की लापरवाही से हुई श्रेयान की मौत : भवतोष
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में गत 3 नवम्बर को पांच वर्षीय बच्च श्रेयान की मौत की घटना में परिवारवालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान श्रेयान के पिता व तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान […]
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जो डॉक्टर श्रेयान का इलाज कर रहा था, वह अचानक छुट्टी पर चला गया. बाद में पता चला कि डॉक्टर की छुट्टी पहले से तय थी. जिसके बाद प्रबंधन ने इसकी जानकारी परिवारवालों को नहीं दी. ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार को खोरीबारी के बतासी में एक ट्रैक्टर के धक्के से श्रेयान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद उसे माटीगाड़ा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement