लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर मंगलवार को दो अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में एक की व्यक्ति की मौत हो गयी व तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल का उपचार बड़हिया स्थित रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन जख्मी
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर मंगलवार को दो अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में एक की व्यक्ति की मौत हो गयी व तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल का उपचार बड़हिया स्थित रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बड़हिया प्रखंड के चेतन […]
जानकारी के अनुसार बड़हिया प्रखंड के चेतन टोला खुटहा निवासी शिवनारायण सिंह का पुत्र 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार अपनी मां शोभा देवी और भाई सात वर्षीय टुनटुन कुमार के साथ बड़हिया जगदंबा स्थान से पूजा-अर्चना कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. लौटने के क्रम में नगर पंचायत बड़हिया के चुहरचक मोड़ के पास एनएच 80 पर पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से मिथिलेश वहीं गिर पड़ा और बस उसे रौंदते हुए निकल गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना में मिथिलेश की मां 45 वर्षीय शोभा देवी एवं टुनटुन कुमार गंभीर रूप से जख्मी जख्मी हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार बड़हिया रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना पहाड़पुर शिवम् लाइन होटल के सामने एनएच 80 पर एक पिकअप वैन ने बाइक नंबर सवार एक 25 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया, जिससे बुरी तरह से जख्मी हो. घटना के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा.
हालांकि सीओ रामआगर ठाकुर ने तत्काल थाना को सूचना दी. थाना पुलिस ने तत्परता दिखाकर आधा दर्जन से अधिक पिकअप वैन को पकड़ कर थाना लाया परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया चूहरचक बाइक दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां व भाई जख्मी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement