बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं डुभकी मार्ग पर पांडेयपुर के समीप हथियार बंद अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से गाड़ी में टक्कर मारकर हथियार के बल पर 73 हजार रुपये लूट लिये.
Advertisement
फाइनेंसकर्मी से हथियार के बल पर 73 हजार की लूट
बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं डुभकी मार्ग पर पांडेयपुर के समीप हथियार बंद अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से गाड़ी में टक्कर मारकर हथियार के बल पर 73 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डुमरावं डीएसपी केके सिंह एवं मुरार थाना प्रभारी मनोज पाठक दल-बल के […]
घटना की सूचना मिलते ही बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डुमरावं डीएसपी केके सिंह एवं मुरार थाना प्रभारी मनोज पाठक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी शिवजी गुप्ता सोमवार की देर शाम समूह का पैसा वसूली कर बैदा से पांडेयपुर रोड से गुजर रहा था. इसी बीच डुभकी गांव के मोड़ के समीप घात लगाये चार बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोकने की कोशिश किया, लेकिन शिवजी गुप्ता नहीं रुका और वह भागने लगा. उसे भागता देख अपराधियों ने भी उसका पीछा किया.
इसके बाद अपराधियों ने उसके बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें शिवजी गुप्ता गिर गया. वहीं अपराधियों की एक बाइक पानी में जा पलटी. इसके बाद अपराधियों ने इसके ऊपर हथियार दिखाकर इसकी डिक्की में रखे 73 हजार रुपये लूट लिये.
किसी तरह से शिवजी गुप्ता ने इसकी सूचना मुरार थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की है. वहीं पीड़ित फाइनेंस कर्मी के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूट नहीं हुई है यह चोरी की घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement