13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 24 घंटे घरेलू हिंसा के मामलों में दर्ज होगी शिकायत

गोपालगंज : अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं 24 घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. मंगलवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में महिला हेल्पलाइन प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान पीड़ित महिलाओं को सुलभ एवं बेहतर न्याय दिलाये जाने को लेकर समिति […]

गोपालगंज : अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं 24 घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. मंगलवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में महिला हेल्पलाइन प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान पीड़ित महिलाओं को सुलभ एवं बेहतर न्याय दिलाये जाने को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया. इस दौरान समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित महिला सशक्तीकरण भवन के उद्घाटन को लेकर सहमति बनी.

साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी तैयारियां पूरी करने के बाद भवन का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह से कराया जायेगा. वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन के संचालन को लेकर संसाधनों की खरीद का निर्णय लिया गया. वहीं वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को आवासन व भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी.
इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा भी प्रदान की जायेगी. इसके लिए सेंटर में पुलिस पदाधिकारी व एएनएम की तैनाती की जायेगी. पीड़ित महिलाओं को यह सेवा सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध करायी जायेगी. महिला हेल्पलाइन को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाये जाने का निर्णय समिति सदस्यों के द्वारा लिया गया.
बैठक में एसपी मनोज कुमार तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शम्स जावेद अंसारी, प्रो डॉ अनुजा सिंह, डॉ पिंकी झा, सामाजिक कार्यकर्ता अहिल्या कुमारी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक, नाजिया मुमताज, अनिल कुमार ठाकुर, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें