जयनगर : सरकार द्वारा सभी विभागों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया गया है. मगर कई विभागों में तकनीकी गड़बड़ी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जनवितरण प्रणाली की दुकानों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर ई पॉश मशीन सिस्टम लागू किया गया. मगर कई जगहों पर टावर नहीं आने की शिकायत आम है.
Advertisement
नेटवर्क नहीं मिलने से ई पॉश मशीन बनी सिरदर्द
जयनगर : सरकार द्वारा सभी विभागों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया गया है. मगर कई विभागों में तकनीकी गड़बड़ी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जनवितरण प्रणाली की दुकानों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर ई पॉश मशीन सिस्टम लागू किया गया. मगर कई जगहों पर टावर नहीं आने की […]
जहां डीलरों को दुकान से बाहर (टांड़) मैदान में जाकर लाभुकों का अंगूठा लगाना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला मंगलवार को बांझेडीह फोरलेन पर देखने को मिला. यहां तमाय पंचायत अंतर्गत बिसोडीह के पीडीएस डीलर अनवर द्वारा ई पॉश मशीन पर लाभुकों से अंगूठा लिया जा रहा था. इस संबंध में पूछे जाने पर डीलर ने बताया कि उसके दुकान में लगी मशीन में टावर नहीं आता. लाभुकों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले तीन माह से चल रहा है.
पहले पांच किलोमीटर दूर आकर अंगूठा लगा कर पर्ची लेते हैं, फिर वापस पांच किलोमीटर पीडीएस दुकानदार के यहां से अनाज का उठाव करते हैं. डीलर ने बताया कि मशीन की गड़बड़ी की शिकायत विभाग से कर दी गयी है. मगर तीन माह मेंइस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. लाभुकों का कहना है कि पांच से 10 किलोमीटर का फेरी लगाने के बाद उन्हें अनाज मिलता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement