हैदरनगर : उप डाकघर परिसर में मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जपला व हैदरनगर क्षेत्र के शाखा डाकपाल, डाक वाहक व डाक वितरक शामिल थे. बैंक के डालटनगंज के वरिष्ठ प्रबंधक रवि कुमार सिंह ने कहा कि आइपीपी बैंक के विशेषताओं की जानकारी देते हुए डाक कर्मियों व ग्राहकों को बताया कि डाक विभाग की इस बैंकिंग सुविधा के तहत खाता खोलने में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है.
आधार व मोबाइल नंबर से फिंगर प्रिंट से एक मिनट में खाता खोला जाता है. इस बैंक के ग्राहकों को देश भर के 1.55 लाख डाक घरों से जमा निकासी की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही एइपीएस विधि से अन्य किसी भी बैंक से एक दिन में 10 हजार रुपये की निकासी की जा सकती है.
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई स्कूलों व उप डाक घर परिसर में करीब 300 खाता भी खोले गये हैं. इस मौके पर डाक निरीक्षक उतरी सुभाषचंद्र पांडेय, उप डाकपाल अनिल कुमार ओझा, आइपीपीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक बलि प्रसाद भी शामिल थे.