मुंबई : अभिनेता विनीत कुमार ने हिट तमिल फिल्म ‘‘थिरुट्टू पायले 2” के हिंदी रीमेक की वाराणसी में शूटिंग शुरू की. इस फिल्म का निर्देशन सूसी गणेशन कर रहे हैं जिन्होंने 2017 में आयी इसकी मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था. यह थ्रिलर फिल्म एक पुलिस अधिकारी के बारे में है, जो एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश करता है, जो पैसे के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करता है और उसे बेनकाब करने की कोशिश करता है.
फिल्म को लेकर विनीत ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग का कार्यक्रम मेरे लिए काफी अच्छा है. दिवाली का जश्न अभी खत्म हुआ है और कैमरे के सामने नई ऊर्जा के साथ आना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत उत्साहित हूं कि हम वाराणसी में शूट कर रहे हैं. इस फिल्म ने मुझे उस जगह पर रहने का मौका दिया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है.”
फिल्म में उनके साथ उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय भी हैं. विनीत हाल ही में ‘‘सांड की आंख” में नजर आये थे. उनकी अगली फिल्म ‘‘आधार” है.