14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर लोग

नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट देवघर : छठ पूजा पर घर आये बिहार व झारखंड के लोग वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है. खासकर दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों ठसाठस भीड़ चल रही है. कई यात्री जो पहले से आरक्षित टिकट ले चुके हैं उन्हें […]

नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट

देवघर : छठ पूजा पर घर आये बिहार व झारखंड के लोग वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है. खासकर दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों ठसाठस भीड़ चल रही है. कई यात्री जो पहले से आरक्षित टिकट ले चुके हैं उन्हें तो दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन जिन्होंने पहले से टिकट नहीं लिया है उनके लिए ट्रेनों में सफर आसान नहीं है. यात्रियों को ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रहा है. इसके बाद भी यात्री वेटिंग टिकट ले रहे है. जबकि कुछ ट्रेनें में तो आरक्षण महिनों पहले भर चुका है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
परेशान यात्री जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में जैसे-तैसे सफर करने को विवश हैं. यात्री ट्रेन के पायदान पर बैठकर, कुछ यात्री लटक कर, नीचे बैठकर, लॉगेज बोगी, तो कुछ ट्रेन के दो बोगियों को जोड़‍ने वाले स्थान पर चढ़ कर यात्रा करते हुए देखे गये. ऐसे में दुर्घटना होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है. छठ पूजा के बाद से दो दिनों से सुबह से ही रेलवे आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है. जिसमें अधिकतर यात्री पटना, दिल्ली, कोलकाता, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के टिकट लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं.
रेलवे के अनुसार ट्रेनों में आरक्षण टिकट की स्थिति
13006 पंजाब मेल- नो अवेलेबल
13020 काठगोदाम एक्सप्रेस- नो अवेलेबल
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस- नो अवेलेबल
13008 तूफान एक्सप्रेस- नो अवेलेबल
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्स – वेटिंग 50
12359 गरीब रथ एक्सप्रेस – वेटिंग 30
12303 पूर्वा सुपरफास्ट – वेटिंग 100
12333 विभूति सुपरफास्ट – वेटिंग 60
13007 तुफान एक्सप्रेस – वेटिंग 30
12317 अकालतख्त सुपरफास्ट – वेटिंग 151
13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस – वेटिंग 100
12369 कुंभ सुपरफास्ट – वेटिंग 81
12351 राजधानी एक्सप्रेस – वेटिंग 40.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें