डॉ एनके बेरा
मेष
धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा. सुख के साधन बनेंगे.
वृष
पढ़ाई-लिखाई व चिंतन मनन में रुचि बढ़ेगी. आशाएं बलबती होंगी. लाभकारी प्रयास सफल होगा, लोकप्रियता का विस्तार, धन लाभ होगा.
मिथुन
रोजगार की दिशा में कार्यों की अधिकता रहेगी. आर्थिक प्रयोजन सिद्ध होंगे. गुप्त विरोधियों का षड्यंत्र विफल होगा. माता पिता का सहयोग मिलेगा.
कर्क
अध्ययन, अध्यवसाय, भाषण प्रवचन के कार्य में रुचि होगी. गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति, पारिवारिक जीव सुखमय होगा.
सिंह
आमदनी होने पर भी बचत की कमी दिखाई देगी. रुकावट दूर होकर सफलता की ओर अग्रसर होंगे. सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.
कन्या
सरकारी उच्चाधिकारियों पर आपकी प्रभाव शक्ति बढ़ेगी. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे,दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
तुला
परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे, किंतु पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा.
वृिश्चक
बुद्धि व कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे. बिजनेस में शुभ परिवर्तन, आर्थिक लाभ, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा, मित्र-कुटुंबियों का सहयोग मिलेगा.
धनु
शुभ समाचार की प्राप्ति, किसी वृहद योजना को साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा. विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा.
मकर
पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि, विरोधियों पर विजय होगी. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. रहन-सहन, भोजन-शयन व निवास स्थान का उत्तम सुख मिलेगा.
कुंभ
स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा. आमदनी में वृद्धि होगी. नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा. माता-पिता या अन्य वृद्धजनों के प्रति आदर भावना बढ़ेगी.
मीन
अपने काम के प्रति समर्पित रहें. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. आपके धैर्य, गंभीरता एवं सहनशीलता से परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.