बरही : कांग्रेस के बरही विधानसभा चुनाव प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने सोमवार को बरही में मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि बरही कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस हर हाल में अपने इस गढ़ को बचायेगी. कांग्रेस बरही विधानसभा से मजबूत उम्मीदवार देगी. मनोज यादव के भाजपा में जाने के बाद 29 अक्तूबर को कांग्रेस के राज्य कमेटी ने मुझे बरही विधानसभा का प्रभारी बनाया है व बरही से कांग्रेस के टिकट चाहने वालों के नाम की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी दी है.
अभी तक पांच लोग अरुण साहू, तोखन रविदास, मो क्यूम, भुनेश्वर यादव व मोहम्मद शाहिद अख्तर ने आवेदन दिया है. बरही से कांग्रेस के टिकट के इच्छुक लोग पांच नवंबर शाम चार बजे तक मेरे पास पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले लोगों के नामों की सूची बनाकर कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के पास भेजा जायेगा. टिकट प्रदेश नेतृत्व तय करेगा. बेदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जायें. मौके पर छोटन ठाकुर व लालेश कुमार मौजूद थे.