कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के लदौरा चौक स्थित ज्वेलरी की दुकान पर अपराधी ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. प्रारंभिक उपचार के बाद उसे पीएचसी से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
घायल पिता-पुत्र लदौरा के ही यदु साह के पुत्र बीरबल साह और बीरबल साह के पुत्र डब्बू साह है. घटना के संबंध में घायलों के परिजनों का बताना है कि अन्य दिनों की भांति डब्बू लदौरा चौक स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान पर पिता के साथ बैठा था. इसी बीच वहां अपराधी आ धमके. किसी बात को लेकर अपराधी के साथ उसका विवाद शुरू हो गया.
देखते ही देखते अपराधी ने फायरिंग कर दी. जिसमें पिता-पुत्र को गोली लग गयी. पुत्र के बाजू में गोली फंसी है. वहीं पिता को गोली छिलती हुई निकल गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. कल्याणपुर पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह का बताना है कि इलाजरत दोनों घायलों के द्वारा दिये बयान के आधार पर अनुसंधान आरंभ किया गया है. फिलवक्त अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस बाबत संपर्क करने पर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है. गोलीबारी करने वाला युवक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.