12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 40,302 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी चढ़ा

मुंबई : उत्साहवर्धक तिमाही परिणाम और सकारात्मक वैश्विक सकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ 40,302 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र रहा है जब बाजार में तेजी रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सातवें कारोबारी […]

मुंबई : उत्साहवर्धक तिमाही परिणाम और सकारात्मक वैश्विक सकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ 40,302 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र रहा है जब बाजार में तेजी रही.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़ता हुआ सोमवार को 136.93 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले तीन जून को सेंसेक्स 40,267.62 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स आज दिन में कारोबार के दौरान एक समय 40,483.21 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.70 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,941.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, वेदांता, एचडीएफसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक 3.05 प्रतिशत तक चढ़ गए.

आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 10,748.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वहीं, दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड के शेयरों में 2.54 प्रतिशत तक की गिरावट रही. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.22 प्रतिशत तक का लाभ रहा.

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह, भू राजनीतिक जोखिम कम होने और आगे और सुधारों की उम्मीद के बीच निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 16,464 करोड़ रुपये डाले हैं.

यह लगातार दूसरा महीना है जबकि विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश किया है. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से भारतीय बाजारों में तेजी जारी रही.

इसके अलावा वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा को बल मिला. फरवरी, 2019 के बाद अक्टूबर में पहली बार यात्री कारों की बिक्री बढ़ी है.

अक्तूबर में लगातार दूसरे महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लिवाल बने रहे. इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 70.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 61.86 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग और सियोल का कॉस्पी लाभ में बंद हुए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें