13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम में आठ आरोपी गये जेल

14 मोबाइल, 12 फर्जी सिमकार्ड, 6 एटीएम कार्ड व एक लाख नौ हजार छह सौ रुपया नगद बरामद एक आरोपी को रिमांड होम भेजा गया गिरिडीह : साइबर क्राइम के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में आठ लोगों को जेल भेजा गया है. जबकि, […]

14 मोबाइल, 12 फर्जी सिमकार्ड, 6 एटीएम कार्ड व एक लाख नौ हजार छह सौ रुपया नगद बरामद

एक आरोपी को रिमांड होम भेजा गया
गिरिडीह : साइबर क्राइम के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में आठ लोगों को जेल भेजा गया है. जबकि, एक अभियुक्त को नाबालिग होने के कारण रिमांड होम हजारीबाग भेजा गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बेंगाबाद थाना इलाके के रातडीह निवासी नारायण मंडल, लालू कुमार मंडल, आशिष कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना इलाके के पंदनिया निवासी जीतेंद्र मंडल, इसी थाना इलाके के पिपरासिंघा निवासी संजय कुमार मंडल व लक्ष्मण कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना इलाके के गपई निवासी चंद्रन श्रीवास्तव व विकास वर्मा शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 33/19 धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 (बी, सी, डी) आईटी एक्ट 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी साइबर थाना में पदस्थापित एसआइ सुरेश कुमार मंडल के फर्द बयान पर दर्ज की गयी है.
एसपी बनायी थी टीम : बताया जाता है कि शुक्रवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में एसआइ सुरेश कुमार मंडल, प्रशिक्षु एएसआइ शुभम सौरभ समेत सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र गपई के भूतनाथ में छापेमारी की.
यहां पर पकड़े गये तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार की रात व शनिवार को बेंगाबाद व गांडेय में छापेमारी की गयी, जिसके बाद सभी नौ लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल 14 पीस, फर्जी सिमकार्ड 12 पीस, 6 एटीएम कार्ड व एक लाख नौ हजार छह सौ रुपया नगद बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें