21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर बहन के घर जा रहे दो सगे भाइयों को टैंकर ने मारा धक्का, मौत

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी के पास तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों भाई नंदलाल दास (21) व जगन्नाथ दास (18) शुक्रवार की शाम हीरो स्प्लेन्डर प्लस बाइक (जेएच 10 बीबी 5672) से छठ पर्व पर अपनी बहन का घर जा रहा […]

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी के पास तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों भाई नंदलाल दास (21) व जगन्नाथ दास (18) शुक्रवार की शाम हीरो स्प्लेन्डर प्लस बाइक (जेएच 10 बीबी 5672) से छठ पर्व पर अपनी बहन का घर जा रहा था. तभी यह दुर्घटना हो गयी.

मधुपुर के लखनुआ से बाघमारी जा रहे थे दोनों : बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी सिकंदर दास का दाेनों बेटा नंदलाल व जगन्नाथ शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक से देवीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव स्थित बहन के घर छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान खिरवातरी के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे टैंकर ने उन लोगों की बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद गाड़ी सहित चालक भाग निकला.
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों भाइयों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया. परिजन दूसरा भाई को लेकर जब डॉ संजय के क्लिनिक पहुंचे. यहां दूसरे भाई को भी मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों भाइयों की मौत की सूचना डॉक्टर ने बैद्यनाथधाम ओपी को भेजा. पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, सूचना पाकर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. कुछ देर के लिए अस्पताल में हंगामे जैसी भी स्थिति उत्पन्न हुई. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें