17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूजिकल धमाका : रांची की ”एक्जीसटेंस” बैंड बनी विजेता

प्रतियाेगिता में हैदराबाद के ‘रोड’ व कोच्चि के ‘त्रतुरागा’ बैंड को पछाड़ा रांची : रांची की मेटल बैंड ‘एक्जीसटेंस’ गोआ बिट्स पिलानी में आयोजित ‘सी रॉक’ प्रतियोगिता की विजेता बनी है. एक नवंबर को हुए फाइनल में रांची के बैंड ने हैदराबाद के ‘रोड’ और कोच्चि के ‘ऋतुराग’ बैंड को हराकर विजेता बनने का गौरव […]

प्रतियाेगिता में हैदराबाद के ‘रोड’ व कोच्चि के ‘त्रतुरागा’ बैंड को पछाड़ा
रांची : रांची की मेटल बैंड ‘एक्जीसटेंस’ गोआ बिट्स पिलानी में आयोजित ‘सी रॉक’ प्रतियोगिता की विजेता बनी है. एक नवंबर को हुए फाइनल में रांची के बैंड ने हैदराबाद के ‘रोड’ और कोच्चि के ‘ऋतुराग’ बैंड को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. विजेता बन बैंड टीम ने एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता. इसमें एक्जीसटेंस बैंड को 30 हजार रुपये का एक एक्वेस्टिक गिटार, 20 हजार रुपये के प्राइज कूपन और 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. अपने फाइनल परफॉरमेंस में बैंड ने खुद के कंपोज किये हुए मेटल गाने इल्लयूजन…, फाइट…. और रीस्यूट… को पेश किया.
बैंड टीम के अभिषेक सागर तिर्की और आलोक लकड़ा गिटारिस्ट, सैवियो तिर्की बेस गिटारिस्ट, नॉर्मन चंपी ने ड्रमर और अविनाश तिर्की ने वोकलिस्ट के रूप में हिस्सा लिया था.
एक्जीसटेंस के गिटारिस्ट अभिषेक ने बताया कि बैंड टीम ने अगस्त और सितंबर माह में हुए सिटी एलिमिनेशन राउंड में हिस्सा लिया था, जिसमें विभिन्न जोन से प्रतिभागी शामिल हुए थे. 31 अक्तूबर को हुए सेमीफाइनल राउंड में देश भर से कुल नौ बैंड अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे, जिनमें से तीन बैंड का चयन फाइनल के लिए किया गया था.
50 हजार नगद, 20 हजार के प्राइज कूपन व एक गिटार मिला
एक नवंबर को हुआ फाइनल मुकाबला, सेमीफाइनल में देश भर से कुल नौ बैंड कर सके
थे क्वालीफाई
एक्जीसटेंस बैंड ने फाइनल में खुद का कंपोज किया हुआ गाना इल्लयूजन…, फाइट… व रीस्यूट… पेश किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें