11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट से लौट रहे युवक को मिनी बस ने कुचला, हुई मौत

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिटी बाजार के घोष मार्केट के समीप रविवार की सुबह छठ घाट से मोटरसाइकिल से लौट रहे युवक संजय गुप्ता (25) को अनियंत्रित मिनी बस ने कुचल दिया. संजय गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सालबागान इलाके के रहने वाले थे. वह कॉस्मेटिक की एक दुकान पर […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिटी बाजार के घोष मार्केट के समीप रविवार की सुबह छठ घाट से मोटरसाइकिल से लौट रहे युवक संजय गुप्ता (25) को अनियंत्रित मिनी बस ने कुचल दिया. संजय गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सालबागान इलाके के रहने वाले थे. वह कॉस्मेटिक की एक दुकान पर काम करते थे. हादसे के बाद बेनाचिटी के आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया, जिससे बेनाचिटी नाचन रोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

उग्र भीड़ के आक्रोश को देखते हुए बेनाचिटी की सभी दुकानें बंद हो गयीं. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों की भीड़ को शांत करने के लिए रैफ को भी उतारा गया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. साथ ही वहां प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की.
जानकारी के अनुसार, संजय रविवार सुबह स्थानीय छठ घाट से अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे. राही होटल की गली से संजय मोटरसाइकिल लेकर बेनाचिटी बाजार में ज्यों घुसे, उसी समय स्टेशन से प्रांतिका की ओर जाने वाली मिनी बस अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पर चढ़ गयी, जिससे संजय लहूलुहान होकर गिर पड़े. आस-पास के लोगों द्वारा संजय को इलाज के लिए गांधी मोड़ के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा एवं उन्होंने सड़क जाम कर दी. पथावरोध के कारण बेनाचिटी रूट की चलने वाली सभी बसों एवं अन्य वाहनों का आवागमन ठप हो गया. लोगों के उग्र रूप को देखकर कई दुकानें बंद हो गयीं. वहीं, संजय की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, आक्रोशित लोगों ने बताया कि मिनी बस चालक समय पूरा करने के चक्कर में बाजार में तेज गति से बस चलाते हैं. इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं.
स्थानीय लोगों ने आरोपी बस चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संदर्भ में बस, मिनी बस एसोसिएशन के सचिव काजोल दे ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखदायी है.
उन्होंने संजय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. लेकिन साथ ही उन्होंने घटना के बाद भीड़ द्वारा अन्य बसों में तोड़-फोड़ की घटना को गलत करार दिया. गौरतलब है कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने के लिए थाने में बैठक बुलायी गयी थी, जहां उग्र लोगों ने बस संगठन के लोगों के साथ भी हाथापाई की. हिंसा से कोई भी समस्या का समाधान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें