मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नवादा चौक के पास दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से धरगांव पंचायत के शेरसिंगा वैदवर निवासी तालो टुडू के पुत्र सुनील टुडू(12) की मौत हो गयी.
Advertisement
ट्रक के धक्के से एक भाई की मौत, दो गंभीर
मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नवादा चौक के पास दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से धरगांव पंचायत के शेरसिंगा वैदवर निवासी तालो टुडू के पुत्र सुनील टुडू(12) की मौत हो गयी. वहीं विजय टुडू व मंटू टुडू गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों सगे भाई बताये जाते हैं. जानकारी अनुसार विजय […]
वहीं विजय टुडू व मंटू टुडू गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों सगे भाई बताये जाते हैं. जानकारी अनुसार विजय टुडू व मंटू टुडू अपने छोटे भाई सुनील टुडू का डोमचांच से इलाज करा कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो नवादा चौक के समीप पहुंचे तेज गति से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया.
हादसे म तीनों भाई घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी श्यामलाल यादव ने घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल विजय व मंटू काे प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. वहां दोनों भाइयों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने पुरनाडीह के पास से बरामद कर लिया है. ट्रक चालक भागने में सफल रहा.
घटना के बाद मृतक के परिजन व दर्जनों ग्रामीण नवलशाही थाना पहुंचे और ट्रक मालिक से घायलों के इलाज के लिए सहयोग राशि दिलाने की मांग करते हुए सड़क जाम करने की बात करने लगे. मौके पर उपस्थित डोमचांच बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी श्यामलाल यादव ने सड़क जाम करने पहुंचे पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार हेतु दो हजार की नकद राशि देकर मामला शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement