19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना, दरभंगा व सहरसा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन

पटना : छठ के बाद बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने पटना, दरभंगा एवं सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसके साथ ही धनबाद और सीतामढ़ी के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी . गाड़ी सं. […]

पटना : छठ के बाद बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने पटना, दरभंगा एवं सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसके साथ ही धनबाद और सीतामढ़ी के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी .
गाड़ी सं. 82365/03266 पटना–आनंद विहार–पटना स्पेशल : गाड़ी संख्या 82365 3 नवंबर, 7 नवंबर और 10 नवंबर को पटना से रात 8.30 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03266 4, 8 और 11 नवंबर को को आनंद विहार से शाम 6.35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8 और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 82527/05528 दरभंगा–दिल्ली–दरभंगा स्पेशल : गाड़ी संख्या 82527 दरभंगा–दिल्ली स्पेशल 4 नवंबर को दरभंगा से रात 9.30 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05528 नयी दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को दिल्ली से 00.10 बजे खुलेगी. इसमें तृतीय वातानुकूलित के 14 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05531/05532 सहरसा–दिल्ली–सहरसा स्पेशल : पूर्णत: अनारक्षित यह ट्रेन वाया समस्तीपुर–दरभंगा–सीतामढ़ी–नरकटियागंज–गोरखपुर चलेगी. गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 5 और 8 नवंबर को सहरसा से रात 9.35 बजे खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05532 दिल्ली–सहरसा स्पेशल 7 आैर 10 नवंबर को दिल्ली से 5 बजे खुलेगी. इसमें साधारण श्रेणी के 22 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 82327/82328 धनबाद–सीतामढ़ी–धनबाद छठ सुविधा स्पेशल : यह ट्रेन वाया झाझा–बरौनी–समस्तीपुर चलेगी. गाड़ी संख्या 82327 धनबाद–सीतामढ़ी छठ स्पेशल 9 नवंबर को धनबाद से शाम 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 7.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 82328 सीतामढ़ी–धनबाद छठ स्पेशल सीतामढ़ी से 10 नवंबर को सुबह 9.30 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.15 बजे धनबाद पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बछवारा, दलसिंह सराय, दरभंगा, कमतौल एवं जनकपुर रोड स्टेशनों पर रूकेगी.
विभिन्न सुविधा स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध, कराएं बुकिंग
छठ के बाद वापस लौटने के लिए विभिन्न सुविधा स्पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है. इसे आप रिजर्व करा सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में शामिल पटना, दानापुर, राजगीर, गया, बरौनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, सीतामढ़ी, सहरसा और रक्सौल से यह सुविधा एक्सप्रेस चलायी जा रही है, जिसमें एक नवंबर के मुताबिक काफी सीटें खाली हैं.
इन सीटों को आप रिजर्व कराकर अपनी यात्रा सुखद बना सकते हैं. 3, 10, 17 और 24 नवंबर को पटना से खुलने वाली 82938 पटना-इंदौर सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 एसी में तिथिवार क्रमशः 48, 56, 69 व 68 सीटें, 3 एसी में तिथिवार क्रमशः 146, 155, 193 व 202 सीटें तथा स्लीपर में तिथिवार क्रमशः 189, 233, 335 व 380 सीटें उपलब्ध हैं.
3 नवंबर को पटना से खुलने वाली 80626 पटना-रांची सुविधा स्पेशल ट्रेन में 3 एसी में 154 व स्लीपर में 362 सीटें उपलब्ध हैं. 4, 11, 18 अौर 25 नवंबर को पटना से खुलने वाली 82948 पटना-अहमदाबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 एसी में तिथिवार क्रमशः 14, 25, 34 व 38 सीटें, 3 एसी में तिथिवार क्रमशः 29, 146, 210 व 220 सीटें तथा स्लीपर में तिथिवार क्रमशः आरएसी की स्थिति, 317, 537 व 526 सीटें उपलब्ध हैं.
5 नवंबर को पटना से खुलने वाली 82792 पटना-सिकंदराबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 एसी में 20, 3 एसी में 66 व स्लीपर में 188 सीटें उपलब्ध हैं. 3, 7 आैर 10 नवंबर को पटना से खुलने वाली 82365 पटना-आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 एसी में तिथिवार क्रमशः 2, 24 व 25 सीटें, 3 एसी में तिथिवार क्रमशः आरएसी की स्थिति, 92 व 149 सीटें तथा स्लीपर में तिथिवार क्रमशः वेटिंग लिस्ट/10 की स्थिति, 18 व 173 सीटें उपलब्ध हैं.
6 नवंबर को ही दानापुर से खुलने वाली 82916 दानापुर-कोटा सुविधा स्पेशल ट्रेन में 3 एसी में 78 व स्लीपर में 160 सीटें उपलब्ध हैं. 3 नवंबर को दानापुर से खुलने वाली 82158 दानापुर-हबीबगंज सुविधा स्पेशल ट्रेन में 3 एसी में 84 व स्लीपर में 218 सीटें उपलब्ध हैं. 5 और 12 नवंबर को दानापुर से खुलने वाली 82116 दानापुर-पुणे सुविधा स्पेशल ट्रेन में 3 एसी में क्रमशः 12 व 43 तथा स्लीपर में तिथिवार क्रमशः 161 व 417 सीटें उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें