रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषित हो गयी है. झाविमो चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. तैयारी भी चल रही है. पांच व छह नवंबर को जिला स्तर कमेटी की बैठक बुलायी गयी है.
सभी 24 जिलों की अंतिम रूप से समीक्षा होगी. कौन कहां से लड़ेगा यह तय हो जायेगा. जहां तक मेरी बात है, तो कार्यकर्ता जहां से चाहेंगे., वहीं से मैं चुनाव लड़ूंगा. चुनाव बाबूलाल मरांडी नहीं बल्कि कार्यकर्ता लड़ेंगे.
गठबंधन का मामला नहीं बन पा रहा : श्री मरांडी ने कहा कि गठबंधन का मामला नहीं बन पा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने प्रयास किया कि गठबंधन बना रहे, पर सभी पार्टियों को सीटों को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं हैं.
छोटा राज्य है, कम सीट है. दावेदार अधिक है. ऐसे में गठबंधन संभव होता नहीं दिख रहा था. इसके बाद हमने एकला चलो रे की राह को अपनाते हुए अकेले ही लड़ने का फैसला किया. कई लोगों की पुरखों की पार्टी है, विरासत में उन्हें सीट मिली है. पर हमारी पार्टी नयी है. हम दिहाड़ी मजदूर हैं. संघर्ष कर सीट जीतेंगे.