11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज : उमड़ेगा आस्था का सैलाब, 23 घाटों को घोषित किया गया है खतरनाक, जानें

82 घाटों व 41 तालाबों पर देंगे अर्घ पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की तैयारी पूर कर ली गयी है. इस बार 82 गंगा घाटों के साथ ही शहर के 41 तालाबों में भी अर्घ पड़ेंगे. अर्घ के लिए पटना सदर में 24 घाट, पटना सिटी में 53 […]

82 घाटों व 41 तालाबों पर देंगे अर्घ
पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की तैयारी पूर कर ली गयी है. इस बार 82 गंगा घाटों के साथ ही शहर के 41 तालाबों में भी अर्घ पड़ेंगे. अर्घ के लिए पटना सदर में 24 घाट, पटना सिटी में 53 घाट और दानापुर में पांच घाट पर तैयारी है. 23 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है.
सभी घाटों पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी का इंतजाम है. इसके साथ ही वाच टॉवर से घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को माइकिंग के द्वारा नियंत्रित किया जायेगा. घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, यूरिनल, पानी के लिए चापाकल आदि की व्यवस्था भी की गयी है. सफाई कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय स्वंयसेवक भी सफाई कार्य में जुटे हैं.
रोशनी से जगमगाये एप्रोच रोड : घाटों पर श्रद्धालुओं को गहरे पानी से बचाने के लिए बैरिकेडिंग का इंतजाम किया गया है. कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल व डीएम कुमार रवि खुद इसकी मॉनिटरिंग में जुटे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को घाटों पर जाकर बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष, वाच टॉवर, बैरिकेटिंग, लाल व सफेद-पीला कपड़ा व एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया.
सब जगह माइक से एनाउंस किया जा रहा था. घाटों के साथ एप्रोच सड़कों की भी बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. रात में घाटाें का आभा मंडल सभी को आकर्षित कर रहा है.
खतरनाक घाट पर पुलिस मुस्तैद : पटना के कुल 105 घाटों में 23 घाटों को इस बार खतरनाक घोषित किया गया है. घाटों पर लाल कपड़ा लगाया गया है. खतरनाक का बोर्ड भी लगा है. यहां पर विशेष तौर पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि ऐसा नहीं हो कि खतरनाक घाट पर कोई सुरक्षा नहीं रहे. यहां पर छठ पूजा नहीं होगी फिर भी पुलिसकर्मी यहां से हटेंगे नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें