सिलीगुड़ी : छठ पूजा के मद्देनजर हाट-बाजारों में फल, पूजन सामग्रियों के कीमतों में आग लगने के बावजूद श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. बाजारों छठ की खरीदारी के लिए भीड़ को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है. सिलीगुड़ी शहर के विधान रोड, खुदरामपल्ली बाजार, मुर्गी हट्टी से सटा बाजार, सिलीगुड़ी थाना के सामने केला हट्टी, महावीरस्थान स्थित बाजार, गांधी मैदान, चंपासारी बाजार, हैदरपाड़ा बाजार, सालुगाड़ा बाजार, देवीडांगा, दार्जिलिंग मोड़ संलग्न बाजार, जलपाईमोड़, के अलावा आस-पास इलाके के फूलबाड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, पानीटंकी, खोरीबाड़ी, फांसीदेवा, घोषपुकुर, विधाननगर व अन्य जगहों के हाट-बाजारों में लोग छठ पूजा की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आये. इन बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
शहर के विभिन्न बाजारों में फल-पूजन सामग्रियों की कीमत में बीते वर्ष के अनुपात इस वर्ष 20-25 फीसदी अधिक है. केला 700-1000 रुपये प्रति घवद, प्रति नारियल 60-80 रुपये, जमुड़ा 30-40 रूपये जोड़ा, नारंगी 150-200 रुपये दर्जन, सुथनी (शक्करकंद) 70-100 रुपये किलो, सेब 100-150 रुपये किलो है. वहीं बांस से बने सूप 60-100 रूपये व डाला की कीमत 120-180 रुपये है.