जमशेदपुर : छठ को लेेकर जिला प्रशासन की ओर से नो-इंट्री के समय में परिवर्तन किया गया है. शनिवार की सुबह सात बजे से नो-इंट्री लगाया गया है, जो 32 घंटे तक रहेगी. रविवार की अपराह्न तीन बजे तक नो-इंट्री रहेगा. इस दौरान भारी वाहनों का परिचालन शहर में पूर्णत: बंद रहेगा.
दो नवंबर को भी सुबह छह से सात बजे के बीच भारी वाहनों का परिचालन दोनों तरह से होगा. तीन नवंबर को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहर निकलने के लिए चालू किया जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किया है.