दरभंगा : विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह में ‘डॉ गणपति मिश्र चिकित्सा सेवा सम्मान’ डॉ विजय शंकर प्रसाद को दिया जाएगा. तीन सदस्यीय चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया है. सम्मान के तहत डॉ प्रसाद को ताम्रपत्र, पाग-चादर तथा पांच हजार रुपया नकद दिया जाएगा.
विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. बताया कि शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ गणपति मिश्र की स्मृति में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उनकी धर्मपत्नी डॉ आशा मिश्रा की सहमति से संस्थान ने विगत वर्ष से डॉ गणपति मिश्र चिकित्सा सेवा सम्मान देने का निर्णय लिया. पिछले साल यह सम्मान डॉ ओम प्रकाश को प्रदान किया था. डॉ विजय शंकर प्रसाद को यह सम्मान 47वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के प्रथम दिन के कार्यक्रम में दिया जाएगा.