Advertisement
पटना : सीएम ने गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर जताया शोक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. मजदूर आंदोलन में उनका अहम योगदान था. स्व दासगुप्ता ने तीन बार राज्यसभा और दो बार […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. मजदूर आंदोलन में उनका अहम योगदान था.
स्व दासगुप्ता ने तीन बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर सदन का मान बढ़ाया. वे कई संसदीय समितियों से भी जुड़े रहे. भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे. 2009 में वे भाकपा संसदीय दल के नेता भी चुके गये थे. उनके निधन से न सिर्फ सामाजिक, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेज प्रताप यादव व राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस दौरान राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि गुरुदास दासगुप्ता का आदर्श सामाजिक न्याय व दीन -दुखियों की सेवा रहा. वहीं, सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने सीपीआइ के पूर्व उप महासचिव गुरुदास दास गुप्ता के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement