Advertisement
यूपीए की रणनीति : झामुमो-कांग्रेस में गठजोड़, झाविमो हो रहा है आउट, जानें सीट बंटवारे का संभावित समीकरण
झाविमो की सीटें बांट रहे कांग्रेस-झामुमो, राजद व वामदलों को आठ से 10 सीट रांची : यूपीए में गठबंधन की धुंध धीर-धीरे छंट रही है़ यूपीए में कांग्रेस-झामुमो के साथ राजद और वाम दलों के गठबंधन की जमीन तैयार हो रही है़वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में झाविमो इस गठबंधन से दूर होता दिख रहा है़ झाविमो […]
झाविमो की सीटें बांट रहे कांग्रेस-झामुमो, राजद व वामदलों को आठ से 10 सीट
रांची : यूपीए में गठबंधन की धुंध धीर-धीरे छंट रही है़ यूपीए में कांग्रेस-झामुमो के साथ राजद और वाम दलों के गठबंधन की जमीन तैयार हो रही है़वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में झाविमो इस गठबंधन से दूर होता दिख रहा है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की कांग्रेस और झामुमो से दूरी बढ़ी है़ झाविमो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने की दलील दे रहा है़ कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव में तय हुए फॉर्मूले में ही आगे बढ़ते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है़
बुधवार की रात कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ कांग्रेस और झामुमो ने झाविमो की सीटिंग आठ सीटों को आपस में बांटने पर सहमति बनायी है़
इन सीटों पर जो जहां, मजबूत होगा उसके खाते में सीट जायेगी़ कांग्रेस ने पार्टी के बड़े नेताओं के लिए झामुमो से सीट छोड़ने को कहा है़ इन सीटों पर अभी झामुमो को रास्ता निकालना है़ यूपीए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद व वाम दलों के लिए आठ से 10 सीटें छोड़ कर झामुमो इन्हें गठबंधन में शामिल कराने के पक्ष में है़ राजद को गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा पांच सीटें मिल सकती हैं, वहीं वाम दलों का चार सीटों पर दावा बन रहा है़
कांग्रेस की पांच सीटों पर झामुमो को लेना है फैसला : फिलहाल कांग्रेस और झामुमो के बीच पांच से छह सीटों पर मामला फंस रहा है़ इन पांच सीटों पर कांग्रेस के आला नेताओं की दावेदारी है़ कांग्रेस ने झामुमो पर इन सीटों को छोड़ने का दबाव बनाया है़ झामुमो को अब इन सीटों पर फैसला लेना है़
इनमें कई ऐसी सीटें हैं, जहां झामुमो के दावेदार भी मजबूत है़ं घाटशिला, गांडेय, गुमला, सिसई और विश्रामपुर ऐसी सीटें हैं, जहां कांटा फंस रहा है़ घाटशिला में प्रदीप बलमुचु, गांडेय में डॉ सरफराज अहमद, गुमला में डॉ रामेश्वर उरांव, सिसई में गीता श्री उरांव और विश्रामपुर में ददई दुबे के लिए कांग्रेस रास्ता निकालना चाहती है़
राजद ने 14 की दी है सूची, पांच देने की तैयारी
यूपीए फोल्डर में राजद ने 14 सीटों पर दावा किया है़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की आेर से गठबंधन में पलामू, संतालपरगना और उत्तरी छोटानागपुर की 14 सीटों पर दावेदारी की गयी है़ कांग्रेस और झामुमो के बीच राजद को पांच सीटें देने पर सहमति बन रही है़ मनिका विधानसभा सीट पर राजद के साथ मामला फंस रहा है़
वाम दलों के लिए छोड़ेंगे ये सीटें
माले के लिए : बगोदर व राजधनवार
मासस के लिए : निरसा व सिंदरी
सीट बंटवारे का संभावित समीकरण
झामुमो
40 से 43
कांग्रेस
25 से 28
राजद
05 सीट
वामदल
04 सीट
गठबंधन पर बातचीत हो गयी है
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि यूपीए के साथियों से सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई है. गठबंधन में सब कुछ तय हो गया है. समय पर सीटों का खुलासा किया जायेगा. विपक्ष रणनीति के तहत काम कर रहा है. यूपीए के अंदर कहीं कोई समस्या नहीं है. सभी दलों के बीच सहमति है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement