गिरिडीह पुलिस के समक्ष सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी, जमुआ के सोनू व ताराटांड़ की एक नाबालिग की हत्या का उद्भेदन करना चुनौती बन गयी है. समय बीत रहा है, लेकिन इन कांडों में शामिल अपराधी को पुलिस नहीं खोज पा रही है.
Advertisement
तीन हत्याकांड तीन थानों की पुलिस की चुनौती
गिरिडीह पुलिस के समक्ष सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी, जमुआ के सोनू व ताराटांड़ की एक नाबालिग की हत्या का उद्भेदन करना चुनौती बन गयी है. समय बीत रहा है, लेकिन इन कांडों में शामिल अपराधी को पुलिस नहीं खोज पा रही है. गिरिडीह : वर्ष 2019 में कई गंभीर मामले खासकर हत्या के कांडों का उद्भेदन […]
गिरिडीह : वर्ष 2019 में कई गंभीर मामले खासकर हत्या के कांडों का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने किया है. सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी रहे भोला सिंह की हत्या, चमरखो में शिशुलाल की हत्या जैसे जटील कांडों का उद्भेदन किया, लेकिन कई ऐसे मामले हैं जो पुलिस के लिये चुनौती बने हुए हैं.
पिछले एक वर्ष के दौरान जिले के तीन थाना इलाके में तीन हत्याओं का उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. दिन प्रतिदिन पुलिस इन हत्याकांडों के उद्भेदन में उलझती जा रही है. बता दें कि पिछले वर्ष मुफस्सिल थाना इलाके के अलगुंदा में एक युवक की, वर्ष 2019 में ताराटांड़ थाना इलाके के पिंडरिया में नाबालिग लड़की तो इसी वर्ष सितंबर माह में पचंबा थाना इलाके में राजस्व कर्मचारी की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement