बाइपास रोड स्थित पासवानचौक पर वारदात
सीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड पासवान चौक के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया तथा पॉकेट से पांच हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया.
खून से लथपथ पीड़ित नितेश कुमार(32) को उपचार के लिए नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक नगर के कोट बाजार वार्ड नंबर-14 निवासी श्यामबाबू प्रसाद का पुत्र है. बेहोशी हालत में रहने के कारण नगर थाने की पुलिस पीड़ित युवक का बयान दर्ज नहीं कर सकी है. वहीं, पीड़ित के बहनोई रामचंद्र राव ने बताया कि घायल नितेश रात्रि लगभग 11 बजे अपने ससुर राम प्रबोध कुमार को सीतामढ़ी-आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस पकड़वाने बाइक से सीतामढ़ी जंक्शन जा रहा था. इसी क्रम में पासवान चौक के पास पहुंचने पर चार-पांच बदमाश आगे से घेर लिया तथा बाइक से नीचे गिरा दिया.
इसके बाद चाकू मारकर रुपये व मोबाइल छीन लिए. हल्ला करने पर सभी बदमाश वहां से भाग निकला. घटना को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है. नगर के प्रमुख मार्ग पर रात्रि पहर लूट की वारदात से दहशत है. बदमाशों का उक्त कृत्य पुलिस की गश्ती की भी पोल खोल रही है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच की जायेगी.