पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईंथिया थाना के कल्याणपुर गांव में गुरुवार को फिर पुलिस ने तलाशी अभियान चला कर तीन ड्रम बम बरामद किये. इससे कल्याणपुर गांव के लोगों में दहशत है. घटना के बाद पुलिस ने बमों को जब्त कर सीआइडी के बम स्क्वाड को सूचित किया.
बताया जाता है कि मंगलवार को उक्त गांव में तृणमूल के दो गुटों में हुए झड़प के दौरान बमबाजी व गोलीबारी में एक तृणमूल समर्थक इंसान अली की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से पुलिस ने गांव में पुलिस पिकेट बैठा दी और तलाशी अभियान चलाकर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को भी यहां से 40 जिंदा बम बरामद किये गये थे.