19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने इंदिरा व पटेल को श्रद्धांजलि दी

गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के अध्यक्ष रोशन बरवा के नेतृत्व में गुमला में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. इस अवसर पर सर्किट हाउस में कार्यक्रम हुआ. कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर […]

गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के अध्यक्ष रोशन बरवा के नेतृत्व में गुमला में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. इस अवसर पर सर्किट हाउस में कार्यक्रम हुआ. कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

जिलाध्यक्ष बरवा ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्र हित में बहुत से काम किये और देश को एक मजबूत व सशक्त राष्ट्र बनाया. जिसका उदाहरण है कि पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश जैसे देश की उत्पति हुई. सरदार पटेल को देश लौह पुरुष के नाम से याद करता है. पटेल ने देश की एकता, अखंडता को बनाये रखने का काम हमेशा से किया.

हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चुमनू उरांव, महिला जिला अध्यक्ष अमृता भगत, मोख्तार आलम, अलबर्ट तिग्गा, नगर अध्यक्ष खालिद शाह, शहीद परवेज, पतरस होरो, गंगा भगत, अरुण गुप्ता सहित कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें