21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता एवं अखंडता बनाये रखने में पटेल की अहम भूमिका : डीसी

सिमडेगा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत केलाघाघ मोड़ से की गयी. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की. दौड़ में […]

सिमडेगा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत केलाघाघ मोड़ से की गयी. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की. दौड़ में जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आम लोग शामिल हुए. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का समापन किया गया. यहां पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री थे. उन्होंने देश में एकता व अखंडता बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभायी.
आज उनके जन्म दिवस को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करें तथा सिमडेगा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभायें. इस मौके पर एसपी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन, डायरेक्टर आइटीडीए सलन भुईयां, एएसपी अभियान निर्मल गोप के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत :रन फॉर यूनिटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. बालक वर्ग में संतोष उरांव, एलियाज तिग्गा, विल्सन किड़ो, बालिका वर्ग में रजनी केरकेट्टा, पूर्णिमा बारवा एवं रीना कुल्लू को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें