कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच को रद्द नहीं किया जा सकता, लेकिन उन्होंने संकेत दिये कि भविष्य में दिवाली के बाद मैचों के आयोजन के लिये उत्तर भारत के स्थलों पर विचार नहीं किया जायेगा.
हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के साथ दिवाली पर पटाखे जलाने से हर साल एनसीआर में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब होता है. गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कहा, अब बहुत देर हो गयी है क्योंकि मैच की तैयारियों के लिये काफी चीजें की जाती हैं जैसे टिकट बिक्री और दर्शक, सब कुछ.
इसलिये अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव नहीं है. बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास अभ्यास सत्र के दौरान मास्क पहने दिखे थे, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह वायु प्रदूषण के कारण नहीं था. दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम फिरोज शाह कोटला में टेस्ट मैच के दौरान वायु प्रदूषण से परेशान रही थी जिससे खिलाड़ियों को मास्क पहनने पड़े थे और कुछ बीमार भी पड़ गये थे.
BCCI President, S Ganguly: We have spoken to Delhi authorities in last 2 days, they are expecting the match (India-Bangladesh 1st T20) to go through, we couldn't cancel it at last minute. Post Diwali is a difficult time in the North because winter comes in & lot of smoke & dust. pic.twitter.com/MN7j8jga4m
— ANI (@ANI) October 31, 2019
गांगुली ने कहा कि भविष्य में वे ज्यादा व्यावहारिक रहेंगे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम ऐसा (चर्चा) करेंगे. भविष्य में जब हम कार्यक्रम बनायेंगे, विशेषकर सर्दियों के दौरान उत्तरी हिस्से में तो हमें और ज्यादा व्यावहारिक होना होगा. उन्होंने कहा, लेकिन हमने पिछले दो दिन में दिल्ली में अधिकारियों से बात की. वे मैच के होने की उम्मीद कर रहे हैं.
मैच पहले ही तय कर दिया गया था इसलिये हमें इसे अंतिम समय में रद्द नहीं कर सकते थे, क्योंकि हमने 23 अक्टूबर को ही पद संभाला था. उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में थोड़ी मुश्किल होती है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबकुछ ठीक रहे.
मैंने मैदानकर्मियों से बात की और उन्होंने कहा कि एक बार धूप आ जायेगी तो यह ठीक हो जायेगा. दिल्ली कैपिटल्स के दिनों में वह मेरा मैदानकर्मी था. मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं, उसने कहा कि सब ठीक होगा. हम इस मैच को कराना चाहते हैं.