20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता नक्सली डोबा व विशु के कंकाल जंगल से बरामद!

किरीबुरू : नक्सल घटनाओं के आरोपी डोबो हांसदा जनवरी 2019 में जेल से रिहा होने के बाद लापता है. सूत्रों के अनुसार सारंडा के छोटानागरा थानांतर्गत हतनाबुरु गांव निवासी पूर्व नक्सली डोबो हांसदा का कंकाल बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों की सख्ती के बाद ग्रामीणों ने मारंगपोंगा के जंगल में एक गड्ढे से […]

किरीबुरू : नक्सल घटनाओं के आरोपी डोबो हांसदा जनवरी 2019 में जेल से रिहा होने के बाद लापता है. सूत्रों के अनुसार सारंडा के छोटानागरा थानांतर्गत हतनाबुरु गांव निवासी पूर्व नक्सली डोबो हांसदा का कंकाल बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों की सख्ती के बाद ग्रामीणों ने मारंगपोंगा के जंगल में एक गड्ढे से कंकाल बरामद किया है.

जानकारी है कि डोबो हांसदा के कंकाल के पास पूर्व नक्सली विशु हांसदा का कंकाल भी बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार दोनों के कंकाल हतानबुरू गांव लाकर किसी विशेष स्थान पर दफनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि नक्सली मृत दोनों साथियों के सम्मान में शहीद दिवस मना सकते हैं. वहीं दोनों की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं.

लापता साथियों की तलाश में नक्सलियों ने ग्रामीणों से की थी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार तीन दिन पूर्व नक्सलियों ने अपने लापता साथियों की खोज शुरू की थी. इसे लेकर हतनाबुरु, मारंगपोंगा सहित तीन-चार गांवों के ग्रामीणों के साथ हतनाबुरु गांव के जंगल में बैठक की. इसमें डोबो हांसदा व विषु हांसदा के बाबत ग्रामीणों से कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान कुछ ग्रामीणों पर नक्सलियों ने बल का प्रयोग भी किया था. इसके बाद भय से ग्रामीणों ने नक्सलियों के कंकाल को जंगल से बरामद किया.

2013 से चाईबासा जेल में बंद था डोबो

गौरतलब हो कि डोबो हांसदा 2013 से चाईबासा जेल में बंद था. जनवरी 2019 में जेल से रिहा होकर अपने गांव हतनाबुरु आया था. इसके बाद से डोबो रहस्यमय ढंग से गायब था. वहीं विषु हांसदा भी लापता था. उसकी हत्या पिछले वर्ष जून में कर दी गयी थी.

दहशत में सारंडा व छोटानागरा क्षेत्र के ग्रामीण

सारंडा के छोटानागरा व अन्य थाना क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियां बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने दबी जुबान सरकार व जिला पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि छोटानागरा, थोलकोबाद की तरह मारंगपोंगा में सीआरपीएफ का स्थायी कैंप स्थापित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें