भागलपुर : छठ महापर्व दो व तीन नवंबर को गंगा घाटों, तालाबों व अन्य घाटों पर मनाया जायेगा. इस दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए घाटों व विभिन्न जगहों पर पुलिस जवान, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कर दी गयी है.
घाटों की निगरानी नाव, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कैमरे आदि से भी की जायेगी. घाटों पर मेडिकल टीम, चलंत एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी की गयी है. चार घाट पर नियंत्रण कक्ष से दंडाधिकारी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पर निगरानी रखेंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करेंगे. छठ पर्व समाप्त होने पर सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग वरीय पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायी जायेगी.