25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठपूजा के लिए घर जा रहे लोग, दलालों की हुई चांदी, 40 सेकेंड में ‘तत्काल’ फुल, सात हजार रह गये वेटिंग में

जनरल बोगी में सांस लेने की भी नहीं है जगह छठ पूजा के मौके पर पूर्वांचल, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जुट रही है. भीड़ इतनी कि जनरल में लोगों के लिए सांस लेने की भी जगह नहीं बची है. स्लीपर जनरल में तब्दील हो चुका है. मंगलवार को नयी दिल्ली […]

जनरल बोगी में सांस लेने की भी नहीं है जगह
छठ पूजा के मौके पर पूर्वांचल, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जुट रही है. भीड़ इतनी कि जनरल में लोगों के लिए सांस लेने की भी जगह नहीं बची है. स्लीपर जनरल में तब्दील हो चुका है. मंगलवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर करीब सात हजार यात्री वेटिंग लिस्ट में रह गये. 40 सेकेंड में ही ट्रेनों में तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट इतनी अधिक हो गयी कि उसको जारी करने पर भी रोक लगा दी गयी. तत्काल टिकट के लिए लोग रात से ही लाइन में खड़े हो गये थे.
सुबह किसी तरह फॉर्म लेकर वह आरक्षण काउंटरों पर पहुंचे. 10 बजे तत्काल कोटे की बुकिंग शुरू हुई. लेकिन, 40 सेकेंड बीतते ही बुकिंग रिग्रेट कर दी गयी. रेलवे ने इससे आगे की वेटिंग लिस्ट के टिकट ही जारी नहीं किये. यही हाल पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पर देखने को मिली.
दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, भुवनेश्वर, पुरी, विशाखापत्तनम, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों से बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों के जनरल की बात ही नहीं, स्लीपर और एसी कोच में भी खचाखच भीड़ है. पैंट्री में यात्री सवार हो जा रहे हैं. नयी दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला व मगध एक्सप्रेस के स्लीपर ही नहीं एसी कोच में यात्रियों की इतनी भीड़ है कि टिकट तक जांच नहीं हो पा रही है. टीटीइ के मुताबिक, ट्रेन में एक बोगी से दूसरे बोगी में जाना संभव नहीं है. टीटीइ खुद पैंट्री कार में बैठ रहे हैं.
लोग 12 घंटे तक खड़े हो रहे लाइन में, पैंट्री में सफर करने को मजबूर
नयी दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद
ट्रेनों में इतनी भीड़ कि टिकट तक की नहीं हो पा रही जांच
फर्श पर बैठ कर लोग कर रहे यात्रा, बाथरूम जा पाना मुश्किल
पैंट्री में भी जगह नहीं, लोग वहां भी जमे, टीटीइ खुद पैंट्री में कर रहे सफर
ट्रेन खुलने के चार-पांच घंटे पहले यात्री पहुंच रहे हैं स्टेशन
रेलवे वसूल रहा चार गुना किराया
बिहार जाने वाले यात्रियों से रेलवे भारी-भरकम किराया वसूल रहा है. रांची से जयनगर के बीच बुधवार को छठ स्पेशल ट्रेन में डायनामिक प्राइसिंग के कारण चार गुना से अधिक किराया वसूला गया. धनबाद से जयनगर जाने के लिए स्लीपर का किराया जहां 260 रुपये है, वहीं सुविधा स्पेशल में यात्रियों को जयनगर, दरंभगा और मधुबनी जाने के लिए 1105 रुपये देने पड़े.
2355 रुपये का टिकट मिल रहा 7200 में
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम कर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है. प्लेटफॉर्म, टिकट विंडो, पार्किंग और ढाबों से लेकर ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर तक हर जगह टिकटों के दलाल सक्रिय हैं. ट्रेन छूटने से तीन घंटे पहले कंफर्म टिकट दिलाने का दावा करनेवाले दलाल राजधानी के थर्ड एसी के लिए 7200 रुपये की मांग कर रहे हैं. जबकि टिकट का मूल्य 2355 रुपया है. संपूर्ण क्रांति के थर्ड एसी के टिकट के लिए 6200 रुपये लिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें