बोकारो : देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को इस्पात नगरी भी एकता का संदेश देने दौड़ेगी. बोकारो इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
दौड़ गांधी चौक-सेक्टर 04 से सुबह 7.00 बजे शुरू होगी. दौड़ का समापन बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट होगा. ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में बीएसएल के साथ सीआइएसएफ के अधिकारी व कर्मी भी शामिल होंगे. दौड़ समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को समापन स्थल पर इस आयोजन के मुख्य अतिथि की ओर से राष्ट्रीय एकता की ‘शपथ’ दिलायी जायेगी. इसी के साथ बीएसएल में चल रहा सर्तकता जागरूकता सप्ताह भी समाप्त होगा. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. समापन की तैयारी को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया.