सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के कारगिल चौक स्थित रामस्वार्थ सिंह के मार्केट कंपलेक्स जेके मोबाइल दुकान में मंगलवार की देर रात ताला तोड़कर चोरी की जा रही थी. इसी बीच कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई. लोगों ने कथित चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान खजुरी निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र अमरीश कुमार के रूप में की गई है.
घटना की बाबत दुकान मालिक जितेंद्र साह ने बताया कि युवक उसकी दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल की चोरी कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की नींद खुल गई. ग्रामीणों को आते देख उक्त युवक घटनास्थल से भागने लगा. स्थानीय लोगों ने पीछा कर सामान सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ओपी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से चोरी की तीन मोबाइल, साइकिल एवं बोरा बरामद किया गया है. दुकान मालिक ने थाना में आवेदन अमरीश कुमार सिंह को आरोपित किया. गिरफ्तार युवक ने चोरी की बात स्वीकार की है. पुलिस प्राथमिकी के अनुसार पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है.