रातू : बानापीड़ी, परहेपाट व जाड़ी गांव के दर्जनों युवकों ने सोमवार की शाम 8.30 बजे पुरियो गांव में जाकर युवकों से मारपीट की. जिसमें तीन युवक को गंभीर चोट आयी है. पुलिस के आने पर युवकों ने चार बाइक छोड़ कर भाग गये.
Advertisement
पुरियो में दूसरे गांव के लोगों ने आकर मारपीट की, प्राथमिकी
रातू : बानापीड़ी, परहेपाट व जाड़ी गांव के दर्जनों युवकों ने सोमवार की शाम 8.30 बजे पुरियो गांव में जाकर युवकों से मारपीट की. जिसमें तीन युवक को गंभीर चोट आयी है. पुलिस के आने पर युवकों ने चार बाइक छोड़ कर भाग गये. जानकारी के अनुसार पुरियो निवासी अमित लोहरा सोमवार को शाम 7.30 […]
जानकारी के अनुसार पुरियो निवासी अमित लोहरा सोमवार को शाम 7.30 बजे अपने परिवार के साथ घर पैदल जा रहा था कि मुरचू मोड़ के समीप बानापीड़ी निवासी अफरोज अंसारी ने अपनी बाइक जेएच 08ए 1593 से अमित लोहरा को धक्का मार दिया, जिससे उसे काफी चोट लगी. घटना के बाद अफरोज ने समझौता कर कहा कि बाइक अभी ले जाओ, मंगलवार को सुबह आकर इलाज का खर्च देंगे.
इसके बाद अमित लोहरा उसकी बाइक लेकर अपने घर आ गया. शाम में अफरोज अपने साथियों के साथ पुरियो गांव आकर लोगों को दौड़ा कर पीटने लगे. मारपीट में रितेश उरांव, सोहन उरांव, अमित लोहरा जख्मी हो गये. मुखिया ज्योति देवी ने रातू पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने चार बाइक जेएच 01डीपी 6227, जेएच 01सीएम 7141, जेएच 01सीएन 2295, जेएच 01बीजे 5557 को जब्त कर लिया है और ग्रामीणों ने 40 लोगों पर प्राथमिकी करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement