14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ने नियमों को ताक पर रख कर खरीदीं 30 करोड़ की मशीनें

रांची : रिम्स के कैंसर विंग व कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के लिए हाल ही में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली मशीनें खरीदी गयी हैं. लेकिन, इस खरीद प्रक्रिया में रिम्स प्रबंधन ने नियमों की अनदेखी की. यह आरोप देश की प्रतिष्ठित कंपनी विप्रो ने लगाया है. कंपनी ने इस […]

रांची : रिम्स के कैंसर विंग व कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के लिए हाल ही में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली मशीनें खरीदी गयी हैं. लेकिन, इस खरीद प्रक्रिया में रिम्स प्रबंधन ने नियमों की अनदेखी की. यह आरोप देश की प्रतिष्ठित कंपनी विप्रो ने लगाया है. कंपनी ने इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिख कर जांच और कार्रवाई की मांग की है.

सचिव को लिखे पत्र में कंपनी ने कहा है : रिम्स प्रबंधन द्वारा निकाली गयी निविदा में शामिल होने के लिए हमारे स्तर से पूरी तैयारी कर ली गयी थी. पर, बीच में ही प्रबंधन ने टेंडर रद्द कर दिया और 30 करोड़ से ज्यादा की मशीनों खरीद ली.
नियमानुसार प्रबंधन को ढाई लाख रुपये तक की ही मशीनें खरीदने का अधिकार है. इससे ज्यादा की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी करनी होती है. टेंडर की प्रक्रिया भी ग्लोबल स्तर पर करने का प्रावधान है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर सरकार के स्तर से इस मामले में कोई ठोस फैसला नहीं लिया जाता है, तो वह न्यायालय की शरण में जायेगी.
मरीजों के हित में लिया फैसला : निदेशक
इस मामले में रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंसर विंग और सीटीवीएस विभाग में मशीनों की खरीद के लिए तीन बार टेंडर निकाला गया था, लेकिन तीनों बार सिंगल टेंडर हो गया. इसलिए मशीनों की खरीद नहीं हो पा रही थी.
शासी परिषद की बैठक में यह फैसला हुआ था कि मरीजों के हित में मशीनों की खरीद जरूरी है. एेसे में देश के बड़े संस्थानों को मशीनें उपलब्ध करानेवाली कंपनी से उसी दर पर खरीद कर ली जाये. हमने लंबे विचार-विमर्श के बाद एम्स की दर पर मशीनों की खरीद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें