रांची : सांसद संजय सेठ ने छठ को लेकर मंगलवार को राजधानी के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया. श्री सेठ ने चडरी, बड़ा तालाब सहित अन्य तालाबों के निरीक्षण के दौरान राजधानी के तालाबों की सफाई 24 घंटे के अंदर करने को कहा. सांसद ने कहा कि वे खुद भी श्रमदान कर तालाबों की सफाई करेंगे़
Advertisement
24 घंटे के अंदर तालाबों की सफाई करायें : सेठ
रांची : सांसद संजय सेठ ने छठ को लेकर मंगलवार को राजधानी के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया. श्री सेठ ने चडरी, बड़ा तालाब सहित अन्य तालाबों के निरीक्षण के दौरान राजधानी के तालाबों की सफाई 24 घंटे के अंदर करने को कहा. सांसद ने कहा कि वे खुद भी श्रमदान कर तालाबों की सफाई […]
उन्होंने आम लोगों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील की़ चडरी तालाब में मछलियों के मरने के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान एनडीआरएफ के मेजर विजय सिन्हा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन की वजह से निकलने वाले केमिकल के कारण मछलियां मर रही है़ं सांसद सेठ ने अपने कोष से चडरी तालाब में में शेड निर्माण, लाइट और कुर्सियों के लिए 20 लाख रुपये दिये़
बड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति देख सांसद ने निगम प्रशासक से बात कर तालाब की स्थिति पर नाराजगी जतायी़ निगम के प्रशासक ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर हर हाल में सभी तालाबों की सफाई करा ली जायेगी.
सांसद ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर श्रमदान कर माता-बहनों के लिए घाट तैयार करने में सहयोग करें. उन्होंने भी 31 तारीख से श्रमदान करने की बात कही़ उन्होंने लोगों से पॉलिथीन और पूजन सामग्री को तालाब में प्रवाहित नहीं करने का आग्रह किया़
उन्होंने कहा कि तालाबों के किनारे पूजन सामग्री डालने के लिए कुंड का निर्माण किया जायेगा़ बड़ा तालाब में कुंड निर्माण में लगे ठेकेदार को 31 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया़ ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है़ उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ मौके पर राजीव रंजन मिश्रा, संजय पोद्दार, राज सिन्हा, नीरज चौधरी, अमन जायसवाल आदि मौजूद थे़
सांसद ने शहर के कई तालाबों का किया निरीक्षण
बड़ा तालाब में फैली गंदगी को देख जतायी नाराजगी
31 से श्रमदान कर खुद सफाई करने की बात कही सांसद ने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement