चिरैया :लालबेगिया अकौना गांव में सोमवार की रात करंट से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वह सुरेश सहनी का पुत्र गुड्डू कुमार था. बताया जाता है कि वह पेशाब करने के लिए घर से बाहर गया था. घर से कुछ दूरी स्थित एक बिजली के पोल के समीप पेशाब किया और लौटने के दौरान उसका हाथ पोल पर पड़ गया, जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित था.
सुबह जब उसकी मां पूजा की तैयारी के लिए जगी और अपने घर से बाहर निकली तो पुत्र को पोल के पास लेटा देख चिल्लाने लगी. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आपदा कोष से चार लाख रुपये देने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. गुड्डू चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर था. गुड्डू की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.