9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी खोदने के दौरान गिरा धसना 11 लोग जख्मी

विभूतिपुर : थाना के तीन अलग-अलग स्थानों पर धसना गिरने से 11 लोग दब गये. लोगों ने आपसी मदद से घायलों को मिट्टी से बाहर निकालकर इलाज के लिए भर्ती कराया. एक महिला को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है. घटना आलमपुर कोठी, पोद्दार घाट फुलवरिया व पहाड़पुर में हुई. बताया गया है […]

विभूतिपुर : थाना के तीन अलग-अलग स्थानों पर धसना गिरने से 11 लोग दब गये. लोगों ने आपसी मदद से घायलों को मिट्टी से बाहर निकालकर इलाज के लिए भर्ती कराया. एक महिला को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है. घटना आलमपुर कोठी, पोद्दार घाट फुलवरिया व पहाड़पुर में हुई.

बताया गया है कि छठ पूजा को लेकर महिलाएं मिट्टी लाने गयी थी. जहां मटखुनमा में पहले से सुरंग बना था. जिसमें प्रवेश कर लोग मिट्टी खोद रहे थे. इसी दौरान उपर से मिट्टी धंस गया. जिसकी चपेट में आने से लोग जख्मी हो गये. आलमपुर कोठी में गोपाल कुमार महतो की पत्नी सुनीता देवी (35), खुबलाल पोद्दार की पुत्री रीणा कुमारी, ठक्कन महतो (82), उर्मिला देवी (53), वीरेन्द्र पोद्दार की पत्नी कविता देवी (46) शामिल हैं.

वहीं फुलवरिया में आशा देवी, मीना देवी, चिंता देवी, किरण देवी व पूनम देवी और विभूतिपुर उत्तर वार्ड 1 में पहाड़पुर निवासी रामकरण महतो की पत्नी राधा देवी (26) शामिल हैं. यह हरिचौर कापन में मिट्टी लाने गयी थी. आशा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. सीओ उदयकांत मिश्र ने बताया कि एहतियात बरतने की हिदायत दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें