श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक बुलेट प्रूफ चौकी पर हमला किया. हालांकि इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 72वीं बटालियन की एक चौकी पर आतंकवादियों ने अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर कई गोलियां चलायी. यह चौकी राजपोरा क्षेत्र के द्रबगाम क्षेत्र में है. उन्होंने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ चौकी पर छह से आठ गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलायी. दोनों ही तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गोलीबारी की यह घटना एक स्कूल के निकट हुई जहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा हो रही थी. लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान निशाने पर नहीं था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बल की तैनाती के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. हालांकि, हमले के तत्काल बाद स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया था कि यह हमला सेना के गश्ती दल पर हुआ है.