17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मजबूत बल्ला और लोहे की पाइप लगा करें बैरिकेडिंग

पटना : डीएम कुमार रवि ने सोमवार को छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रिएट घाट एवं महेंद्रू घाट का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि बैरिकेडिंग काफी कमजोर एवं असमान है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजबूत बल्ला एवं लोहा […]

पटना : डीएम कुमार रवि ने सोमवार को छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रिएट घाट एवं महेंद्रू घाट का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि बैरिकेडिंग काफी कमजोर एवं असमान है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजबूत बल्ला एवं लोहा की पाइप लगाकर बैरिकेडिंग किया जाये.
बैरिकेडिंग के पूर्व जल का स्तर एवं नदी की धारा का ध्यान रखे जाने का निर्देश भी दिया. साथ ही बैरिकेडिंग वाले क्षेत्र में पानी के अंदर मिट्टी की स्थिति का आकलन कर लेने को कहा, ताकि दलदल की स्थिति नहीं रहे. उन्होंने घाट पर होने वाले भीड़ के अनुरूप यात्री शेड का निर्माण कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि नहाय-खाय से पहले सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, लाइट, नियंत्रण कक्ष, मेडिकल कैंप, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था आदि का कार्य 30 अक्तूबर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाये. जिलाधिकारी ने बताया कि 450 बलों के साथ 75 एनडीआरएफ लगाया गया है. 4 रिवर एंबुलेंस वोट कार्यरत रहेगा, जिसमें चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. साथ ही, सभी 92 छठ घाटों पर मेडिकल टीम कार्यरत रहेगी. डीएम के साथ डीडीसी सुहर्ष भगत भी थे.
22 घाट खतरनाक
जिलाधिकारी ने बताया कि खतरनाक घाटों की संख्या 22 है – बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, कुर्जी पाटलीपुत्र घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट(अनुपयोगी), अंटा घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, खांजेकला घाट, पत्थर घाट, अदरख घाट, गड़ेरिया घाट, नंदगोला घाट, नुरूद्दीनगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट. उन्होंने बताया कि सभी खतरनाक घाटों का अनुश्रवण किया जा रहा है. गंगा के स्तर के आधार पर इसे तीन बार अपडेट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें