डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में दीवाली की रात चोरों ने नया भोजपुर मुख्य सड़क के एक जिम में धावा बोलकर उसमें रखे गये लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, मोबाइल फोन के साथ 30 हजार नकद चोरी कर भागने लगे. इसकी भनक जैसे ही जिम संचालक को मिली वे दौड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया.
Advertisement
दीवाली की रात जिम में घुसे चोरों ने साफ की 30 हजार नकद समेत अन्य सामान
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में दीवाली की रात चोरों ने नया भोजपुर मुख्य सड़क के एक जिम में धावा बोलकर उसमें रखे गये लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, मोबाइल फोन के साथ 30 हजार नकद चोरी कर भागने लगे. इसकी भनक जैसे ही जिम संचालक को मिली वे दौड़ कर ग्रामीणों […]
संचालक ने इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर शेष अन्य तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल फोन और बैटरी को बरामद करने में सफलता पायी है. अन्य सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में जिम संचालक जीतू शर्मा ने थाने में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी है. बताया जाता है कि दिवाली की रात चोरों ने जिम के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और बारी-बारी से सामानों को बाहर निकालने लगे.
अचानक जिम संचालक की नींद खुली और वे एक चोर को भागते देखा. यह देख वह चोर का पीछा कर उसे दबोच लिया और शोरगुल मचाने लगा. शोर सुनकर ग्रामीण जुट गये तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पकड़े गये चोर नया भोजपुर के रहने वाले ऐश खान के पुत्र इब्रान खान व कयूम खान के पुत्र सुनील खान उर्फ शेट्ठी सहित चार लोग शामिल है, जिससे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement