देवघर :अब देवघर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. देवघर रेलवे स्टेशन पर 10 करोड़ की लागत से ट्रेन वाशिंग पिट बनेगा. रेलवे ने देवघर स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण का टेंडर निकाल दिया है. इस वाशिंग पिट के निर्माण के लिए सांसद डाॅ निशिकांत दुबे की रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ दिल्ली में बैठक हुई थी.
उसके बाद बजट में प्रावधान कर इस वाशिंग पिट की स्वीकृति दी गयी. लोकसभा चुनाव से पहले इस वाशिंग पिट का शिलान्यास भी डॉ दुबे ने किया था. रेलवे इसके लिए जमीन भी फाइनल कर दिया है. टेंडर के अनुसार, छठ पूजा के बाद वाशिंग पिट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. करीब एक साल में निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. इसमें रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अलावा मैकेनिकल, सिंग्नल व इलेक्ट्रीकल विभाग के कार्य होंगे. वाशिंग पिट में ट्रेनों की धुलाई, सफाई व मेंटेनेंस जैसे कार्य होंगे.