दरभंगा : कोतवाली ओपी अध्यक्ष के साथ बदसलूकी मामले में एक नामजद आरोपित रिक्की सहनी को पुलिस ने दीपावली के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इससे आक्राशित मुहल्लेवासियों ने रेलवे स्टेशन-भटियारीसराय सड़क को जाम कर दिया. नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा के समझाने के जाम हटा लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गश्ती के दौरान चार सितंबर की देर शाम भटियारीसराय में कोतवाली ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया था. मामले में पांच नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.