कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला नीचेटोली गांव में छोटे भाई गुज्जू केरकेट्टा उर्फ बिलेंस केरकेट्टा ने अपने बड़े भाई पीयूष केरकेट्टा (45) की चाकू व कुदाल से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. सोमवार की सुबह हत्या के आरोपी गुज्जू उर्फ बिलेंस केरकेट्टा ने थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के संबंध में आरोपी ने बताया कि मेरा बड़ा भाई पहले से हमेशा जमीन को लेकर मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करता था. मुझे घर व जमीन से बेदखल करना चाहता था.
पूर्व में भी मेरे घर में लगे दरवाजा को उखाड़ कर अपने घर ले गया था. घटना के दिन मेरा भाई रात को नशे में था. चाकू पकड़ कर मेरे घर आया और मेरे ऊपर चाकू से वार कर दिया. मैं अपने को बचाते हुए उसके हाथ से चाकू छीन कर व घर में रखे कुदाल से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानेदार अशोक कुमार ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है. हत्या के आरोपी भाई ने आत्मसमर्पण कर दिया है.